(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) 15 फरबरी 14 फरवरी को 39वीं वाहिनी सशस्र सीमा बल, पलिया में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य वाहिनी के कार्मिकों एवं उनके परिवारों के बीच सौहार्द, उत्साह एवं एकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के दौरान वाहिनी के कार्मिकों तथा उनके परिवारों, विशेष रूप से बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक, कविताएँ एवं समूह गान शामिल थे। इन कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया और वाहिनी परिसर में उल्लासपूर्ण वातावरण बना दिया। बच्चों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किए, जिसमें भारतीय सांस्कृतिक धरोहर की झलक देखने को मिली। वहीं, जवानों ने प्रेरणादायक नाटक एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, हास्य व सामाजिक संदेशों से ओत-प्रोत लघु नाटिकाओं ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।इस अवसर पर वाहिनी कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रमों को टीम भावना, अनुशासन और मानसिक स्फूर्ति बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि “सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि एकता, प्रेरणा और देशभक्ति को बढ़ावा देने का मंच भी होते हैं। इससे कार्मिकों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलता है, जिससे उनकी कार्यक्षमता एवं मनोबल में वृद्धि होती है।”
इस अवसर पर वाहिनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जवान एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की।
अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके बाद सभी उपस्थितजनों ने सामूहिक रूप से देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।