(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )
पलिया कलां (खीरी ) लखनऊ क्षेत्र के बुद्धेश्वर क्षेत्र में एम एम मैरिज हॉल में चल रहे 12 फरवरी को अक्षय कुमार और ज्योति की शादी समारोह में 8:30 बजे रात में दूसरी मंजिल पर फोटोग्राफर ने तेंदुओं को देखा लॉज में भगदड़ मच गई सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मलिहाबाद रेंज के दरोगा मुकद्दर अली को तेंदुए ने पंजे पर झपट्टा मार कर घायल कर दिया । शादी समारोह में शामिल सब लोग कमरों में बंद होगए। बाद में लखनऊ वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़े गए उसे तेंदुए को दुधवा टाइगर रिजर्व के रेंज सुनारीपुर में दीपक कुमार पांडे एसडीओ बेलरायां, मोहम्मद तलहा पशु चिकित्सक दुधवा, संदीप फार्मासिस्ट राजपाल सिंह रेंज सोनारीपुर की उपस्थिति में छोड़ दिया गया है।