(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत् चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी के नेतृत्व में थाना पलिया की पुलिस टीम द्वारा थाना पलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 46/25 धारा 305(a) बीएनएस में 02 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनके द्वारा दिनांक 13.02.2025 को मेला मैदान, कस्बा पलिया स्थित दुकान से मोबाईल चोरी व कुछ दिन पूर्व एक बैग चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी किये गये सामान को नशा इत्यादि हेतु नेपाल बार्डर पर अभियुक्तगणों द्वारा किसी अज्ञात को बेचा गया। अभियुक्तगणों के पास से चोरी किये गये माल को बेचने से अर्जित धन कुल 2100/- रुपये को बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा०न्याया० के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 1. मिथुन भण्डारी पुत्र प्रकाश उम्र करीब 22 वर्ष नि० (क) गांव वार्ड न0 6 जिला कंचनपुर सुदूर पश्चिम राज्य नेपाल राष्ट।2. अनिल थापा पुत्र मान बहादुर थापा उम्र करीब 24 वर्ष नि0 (क) गांव वार्ड न0 6 जिला कंचनपुर सुदूर पश्चिम राज्य नेपाल राष्ट।
पुलिस टीम का विवरण1- उ0नि0 श्री सुनील कुमार कस्बा चौकी प्रभारी थाना पलिया जनपद खीरी।2- का0 पवन कुमार वर्मा थाना पलिया जनपद खीरी।3- का0 परीक्षित सैनी थाना पलिया जनपद खीरी।4- का0 संदीप चौधरी थाना पलिया जनपद खीरी।