बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज पलियाकलां (खीरी )केवल कुछ ही कक्षाओं में (आंशिक) अनुदान प्राप्त विद्यालय है ,जिसमें सैन्य विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, चित्रकला, कंप्यूटर अतिरिक्त वित्त विहीन विषयों की मान्यता मानविकी वर्ग में प्राप्त है तथा अतिरिक्त विज्ञान वर्ग , अतिरिक्त कृषि वर्ग, अतिरिक्त वाणिज्य वर्ग की भी वित्त विहीन मान्यताएं शिक्षा विभाग/ माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र.से प्रबंधतंत्र के अथक प्रयासों से प्राप्त हुई हैं । इन कक्षाओं में छात्र निधियों के अतिरिक्त शिक्षण शुल्क लेकर विधिवत रसीद निर्गत करने का प्राविधान है उसी से कक्षाओं का संचालन किया जाता है। शासन से किसी प्रकार का अनुदान प्राप्त नहीं होता है। विद्यालय में (सृजित पदों) अनुदानित कक्षाओं हेतु कुल संख्या 36 है से जिसके सापेक्ष कुल 15 पदों पर अनुदानित स्टाफ उपलब्ध है। स्टाफ की कमी की पूर्ति अनुदानित कक्षाओं में अभिभावक अध्यापक संघ के सहयोग से होती है जिससे विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

विद्यालय के छात्र-छात्राएं अनेक उच्च पदों पर चयनित हुए हैं। लखनऊ मण्डल में विद्यालय ने अपना शैक्षिक उन्नयन /अनुशासन व अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में उत्कृष्ट स्थान बनाया है जिसके लिए विभाग/ जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर विद्यालय को सम्मान प्राप्त हुआ है। जनपद में यह ऐसा एकमात्र विद्यालय है जिसमें सैन्य विज्ञान आदि की गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जाती है। कुछ व्यक्ति निहित स्वार्थ वश विद्यालय की छवि को सोशल मीडिया के माध्यम से धूमिल करना चाहते हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर गुमराह कर रहे हैं। इसलिए सूचना व्यापक जनहित में दी जा रही है। (प्रधानाचार्य ब.वै.वि. इंटर कॉलेज पलिया कलां -खीरी )

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *