पलियाकलां-(खीरी )मोहम्मदी बलरामपुर इकाई कुंभी चीनी शुगर मिल के केन जीएम चंद्रहास विकाल से जानकारी के तहत प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर चर्चा की, खासकर ओवर हाइट बेगास और गन्ना भरे ट्रकों के कारण हो रही समस्याओं को लेकर अवगत कराया। कि इस तरह की घटनाओं को बंद कराया जाए और गन्ना सेंटरों पर मनमानी न हो, बल्कि शासन के निर्देशों के अनुसार किसानों का गन्ना तौला जाए। इसके अलावा, अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई। इस मौके पर जीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया। 5 फरवरी 2025 को ट्रांसपोर्ट यूनियन का आपस में विवाद हुआ ओवर हाइट को लेकर जिसको पुलिस प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए विधिक कार्रवाई की। वही एक तरफ कुंभी चीनी मिल के जीएम के द्वारा बताया गया कि भविष्य में इस प्रकार की चीनी मिल में कोई घटना नहीं घटेगी।
ओवर हाइट वाहनों पर रोक होगी अनैतिक रूप से ओवर हाइट वाहन मिल में प्रवेश वर्जित रखा जाएगा जिससे कि किसी प्रकार का विवाद व कोई घटना न घटे।