(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 06 फरवरी। जिले के प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उप्र नितिन अग्रवाल गुरुवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी नेपाल सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह के साथ सर्वप्रथम थाना खीरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे थाना परिसर, लॉकअप, मालखाने, मेंस, महिला सुरक्षा डेस्क तथा सीसीटीएनएस कार्य का निरीक्षण किया।
अभिलेखों का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित फरियादियों और नागरिकों से पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने मालखाना, विवेचना डायरी, वारंट रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही लिखा-पढ़ी करने वाले पुलिसकर्मियों से काम के दौरान होने वाली व्यावहारिक परेशानी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को लेकर अफसरो के साथ विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने खीरी थाने की चाक चौबंद व्यवस्था देखकर प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय की सराहना की तथा संतुष्ट दिखाई पड़े। प्रभारी मंत्री ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने गरीब असहाय गरीब असहाय को न्याय दिलाने की बात कही।