(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 5/2/2025 को अधिवक्ता सभागार में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम चुनाव समिति द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य-चुनाव अधिकारी अशर्फीलाल एड०, सहायक चुनाव अधिकारी इन्तजार हुसैन खान एड०, भगीरथ शाम्य एड०, रविन्द्र शर्मा-एड०, विकास गुप्ता-एड० द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। जिसमें सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र दिये गये। अध्यक्ष -प्रदीप कुमार मैनरो एड, उपाध्यक्ष -राजेन्द्र राठौर-एड० मंत्री- विष्णु कुमार शुक्ला एड०व-बनारसीलाल चौधरी एड० संयुक्त मंत्री- कौशल किशोर-एड० कोषाध्यक्ष -राम भक्त एड० अंकेक्षक -मो०यूनुस एड० पुस्तकालयाध्यक्ष -रमेश चन्द एड०,सभी पदाधिकारीगणों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।