(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी)लखीमपुर खीरी 04 फरवरी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अनूठी पहल “मिशन मैदान” के तहत जिले के सभी ब्लॉकों के आदर्श खेल मैदानो में नोडल अधिकारियों की निगरानी में अन्तर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित हुई। इन इस विशेष आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और उनके कौशल का विकास करना था। खेल महोत्सव में जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

*करनपुर और खेतौसा पहुंचे सीडीओ, खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, बच्चों का बढ़ाया उत्साह*
सीडीओ अभिषेक कुमार ने बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के साथ क्रमशः विकासखंड लखीमपुर के परिषदीय विद्यालय करनपुर निबाहा और खेतौसा पहुंचकर आदर्श खेल मैदान में विविध प्रतियोगिताओं का फ़ीटाकर शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न खेलो के तैयार किए खेल मैदान देखे। खो-खो और कबड्डी के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हाथ मिलाया और परिचय जाना। इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट पर बच्चों संग बैडमिंटन खेला और बच्चों में खेल के प्रति उत्साह का संचार किया। सीडीओ ने बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह संग विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इन खेल प्रतियोगिताओं में परिषदीय स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। इन खेलों के आयोजन से बच्चों मे जोश, उत्साह व उमंग का संचार हुआ।

*ब्लॉक व नगर के आदर्श विद्यालयों में हुआ आयोजन*
जनपद के सभी विकास खंडों में स्थित दो-दो आदर्श परिषदीय विद्यालयों तथा नगर क्षेत्र के एक आदर्श खेल मैदानो में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस आयोजन के सुचारू संचालन के लिए सभी बीडीओ और बीईओ को नोडल और सह नोडल नामित किया गया।

*फाइनल प्रतियोगिता में बच्चों को मिला सम्मान*
खेल प्रतियोगिता में दौड़, खो-खो, कबड्डी जैसी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इन विजेता प्रतिभागियों की फाइनल प्रतियोगिता 04 फरवरी को प्रत्येक विकास खंड के दो आदर्श परिषदीय विद्यालयों में आयोजित की गयी ।

*बच्चों के चेहरों पर दिखी खुशी, खेलों के प्रति बढ़ी रुचि*
प्रतियोगिता के समापन पर नोडल अधिकारियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। इस आयोजन से खेलों के प्रति बच्चों में नया जोश और उत्साह देखने को मिला। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की यह पहल जिले में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed