(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां (खीरी ) 04 फरवरी विकासखंड पलिया के आदर्श खेल मैदनों में कंपोजिट विद्यालय बिशेनपुरी में व भगवंत नगर में खेल की फाइनल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिलाधकारी खीरी के निर्देश पर विकासखंड पलिया में कुल 68 खेल मैदानों का निर्माण कराया गया है इनमें दो आदर्श खेल के मैदान हैं इनमें कंपोजिट विद्यालय बिशेनपुरी एवं कंपोजिट विद्यालय भगवंत नगर । इनमें बैडमिंटन कोर्ट वॉलीबॉल ,खो खो, कबड्डी ,खेल मैदान एवं ओपन जिम और झूले लगाए गए है । इन खेल मैदाने में यूपी की स्थापना दिवस पर 24 जनवरी 2025 को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था ।उक्त खेलों में 24 जनवरी को कराए गए खेल के प्रति भागियों की आज फाइनल प्रतियोगिताएं संपन्न। हुईं। इन फाइनल प्रतियोगिताओं में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में बालक- बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को संगीता यादव खंड विकास अधिकारी पलिया ने सम्मानित किया। खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में रेखा देवी ग्राम प्रधान बिशेनपुरी, व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार मिश्रा ,निर्णायक सैयद इमरान ने विशेष भूमिका निभाई । इस अवसर पर सभी विद्यालयों के शिक्षक गण और अभिभावक आदि उपस्थित रहे।