(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी )राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर माध्यमिक शिक्षा स्तर पर उत्कृष्ट प्रबंधन एवं श्रेष्ठ शिक्षा व्यवस्था के लिए पलिया के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार को डीएम खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल ने ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ,एडीएम संजय कुमार व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में प्रमाण पत्र देकर पुष्प माला पहनकर शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित।
पलिया नगर के तेज महेद्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामबचन तिवारी को उत्कृष्ट प्रबंधन एवं श्रेष्ठ शैक्षिक व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा पुष्प माला पहनकर शाल उड़ाकर एवं प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किए गए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षा के डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा व एडीएम संजय कुमार भी उपस्थित थे।