(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-( खीरी)लखीमपुर 24 जनवरी। शुक्रवार को खिली धूप और मिशन मैदान के तहत सभी 3106 परिषदीय स्कूलों में इनडोर, आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं नौनिहालो के चेहरों पर चहकन लेकर आई, जहां एक ओर सुबह से ही निकली धूप ने मन आनंदित कर दिया। वही जो खेल के मैदान सूने पड़े हुए थे, उनमें खुशमिजाजी के साथ ढेरों बच्चे खेलते हुए दिखाई दिए। यूपी दिवस पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर मिशन मैदान के तहत तैयार आउटडोर खेल मैदान और इंडोर गेम मिंग जोन में एक साथ व्यापक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

इसी कड़ी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सर्वप्रथम ब्लाक लखीमपुर के परिषदीय विद्यालय खेतासा पहुंचकर मिशन मैदान के तहत रोशन हुए “खेल मैदान” का प्रमुख, क्षेत्र पंचायत दिव्या सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी संग फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न खेलो के तैयार खेल मैदान देखे। खो-खो और कबड्डी के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हाथ मिलाया और परिचय जाना। उन्होंने लूडो, कैरम, चेस सहित छोटे शिशुओं को दुलारते हुए उन्हें खिलाए जा रहे खेलो को देखा। इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट पर बच्चों संग बैडमिंटन खेला और बच्चों में खेल के प्रति उत्साह का संचार किया।

*रूफटॉप गेमिंग जोन देख गदगद हुए नौनिहाल, इंडोर गेम में दिखाई प्रतिभा*

*बच्चों संग खेलकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने याद किया बचपन*

इसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय पीरपुर पहुंचकर रूफटॉप इनडोर गेमिंग जोन का विद्यालय की नन्ही बालिका नैंसी के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। गेमिंग जोन की सौगात प्रकार नौनिहाल खुशी से झूम उठे। बच्चों ने दौड़कर अपनी अपनी कुर्सियों पर स्थान लिया और लूडो, कैरम और के जैसे इंडोर गेम खेलते नजर आए। डीएम के साथ बच्चों ने गेमिंग जोन की दीवार पर टंगे बोर्ड पर निशाना भी लगाया। इस दौरान डीएम ने बच्चों को दुलारते हुए संवाद किया। इस गेमिंग जोन में बच्चों संग खेलकर डीएम ने अपने बचपन को भी याद किया।

*पीरपुर में डीएम ने ब्लॉक प्रमुख संग चखा मिड डे मील, गुणवत्ता मिली आल इज वेल*
परिषदीय विद्यालय पीरपुर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने रसोईया द्वारा तैयार मिड डे मिल के तहत तैयार तहरी की गुणवत्ता परखी। गुणवत्ता बेहतर मिलने पर उन्होंने रसोइया की सराहना की और उसे प्रशंसा पत्र देने की बात कही। इस दौरान ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय में कराए गए अपने विकास कार्य भी दिखाएं। दिव्यांग शौचालय, रसोई घर सहित अन्य व्यवस्थाएं मिलने पर ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापिका की भी सराहना की।

बताते चलें कि डीएम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर उप्र के स्थापना दिवस पर मिशन मैदान के तहत जिले के सभी 3106 परिषदीय विद्यालयों में इनडोर, आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन खेल प्रतियोगिताओं में परिषदीय स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर तालियां बटोरी। इन खेलों के आयोजन से बच्चों मे जोश, उत्साह व उमंग का संचार हुआ। इन सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *