(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)39वीं वाहिनी द्वारा दो दिवसीय वैज्ञानिक रूप से मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण दिनांक 23.01.2025 से 24.01.2025 तक आयोजन किया जा रहा है स्थानीय ग्रामीणों के युवक/युवतियों तथा अपने वलकर्मी के प्रशिक्षण हेतु लगाया गया दो दिवसीय कार्यशाला दिनांक 23.01.2025 से 24.01.2025 तक वैज्ञानिक रूप से मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण समावाय मुख्यालय सुमेनगर में डॉक्टर सचिन आर्य, जिला उद्यान अधिकारी लखीमपुर खीरी के अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यशाला में स्थानीय 20 ग्रामीणों के युवक/युवतियों और अपने विभाग के 25 वलकर्मी भाग लिया है ।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यशाला लगाने की सराहना की और इस तरह के समय-समय पर भिन्न भिन्न प्रशिक्षण कार्यशाला लगाने हेतु अनुरोध किया ।