(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई ।उनकी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेने के लिए कहा गया। साथ ही में हवन पूजन में किया गया। बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीएल भार्गव ने बताया कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे । उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में 12 जनवरीको मनाया जाता है।1984 में भारत सरकार ने विवेकानंद जयंती को युवा राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया है। इस प्रकार 1985 से यह आयोजन हर साल भारत में किया जाता है। इस अवसर पर स्कूल और इंटर कार्यों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।