(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां (खीरी ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला गोला का संर्पक विभाग का जिला अभ्यास वर्ग एवं कार्यशाला विश्वनाथ पब्लिक स्कूल जम्होंरा,मितोली में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सीतापुर विभाग के विभाग सम्पर्क प्रमुख नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सम्पर्क वैचारिक क्रांति का सशक्त माध्यम है। समाज में सज्जन शक्ति को सम्पर्क के माध्यम से संघ के दर्शन से अभिसिंचित कर राष्ट्र व समाज सेवा में संलग्न करना ही सम्पर्क विभाग का कार्य है। सम्पर्क संवाद क़ायम करने का अद्वितीय साधन है। भारतमाता को परम् वैभव पर स्थापित करना हम सबका परम् कर्तव्य है। इस दिशा में संघ विगत सौ वर्षो से सतत प्रयत्नशील है।कार्यक्रम का शुभारम्भ डा साहब व गुरूजी के चित्रों पर पुष्पार्चन व वंदन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन जिला सम्पर्क प्रमुख कृष्ण अवतार भाटी ने किया। इस अवसर पर पलिया, कुम्भी, मितोली, गोला, बाँकेगंज, पसगंवा व मोहमदी सहित जिला सम्पर्क टोली के सदस्यों की सार्थक उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नैमिष, अजय मिश्रा, संदीप सिंह रणजीत सिंह, डा सौरभ दीक्षित, विकास मिश्रा व विश्वनाथ ओझा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *