(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना पलिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया; थाना पलिया परिसर स्थित निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए; साथ ही पुलिसकर्मियों को ठंड व कोहरा बढ़ने के दृष्टिगत प्रभावी रात्रि गश्त करने व संदिग्धों पर नजर बनाये रखने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

आज दिनांक 29.12.2024 को पुलिस पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना पलिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर उनका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई। थाने पर लंबित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर समयबद्ध विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसी के साथ महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपेक्षित कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत नियमित रूप से प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही अधीक्षक द्वारा थाना पलिया परिसर स्थित निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को प्रभावी रात्रि गश्त करने के सम्बन्ध में निर्दशित करते हुए बताया गया कि ठंड व कोहरा बढ़ने के साथ ही घुमंतू गिरोह के अपराधियों के सक्रिय होने का खतरा भी बढ़ गया है, इसे लेकर प्रभारी निरीक्षक व सभी पुलिसकर्मी रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखे। महोदय द्वारा बताया गया कि घुमक्कड़ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख शहर-बाजार तथा सुनसान वाले स्थानों पर नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए जिससे विजिविलिटी बनी रहे। सर्किल अधिकारी गश्त की चेकिंग कर कार्रवाई की संस्तुति करें। कस्बा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूरी सक्रियता बरती जाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed