(इस घटना पर गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी गणों ने इकट्ठा होकर जताया विरोध )

पलियाकलां (खीरी ) पलिया के स्टेशन रोड पर स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आज एक विवाद को लेकर गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सेक्रेटरी कमलजीत सिंह पर आरोपी चरनजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र ज्ञानी टहल सिंह निवासी ऐंठपुर थाना पलिया ने लाइसेंसी रिवाल्वर तान दी और रिवाल्वर चला दी। और वह किसी तरह से बच गए इसके बाद उसने तलवार दिखा कर डराया तथा जान से मारने की धमकी के साथ गालियां भी दी । गुरु सिंह सभा के लोगों को इसकी जानकारी हुई वह गुरुद्वारा पर इकट्ठे हुए और इस बात की घोर निंदा की तथा पुलि से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित व्यक्ति कमलजीत सिंह ने थाने को सूचना दी तब तक आरोपी वहां से भाग गया। कोतवाल को कमलजीत सिंह ने तहरीर देकर कहा कि आज दिनांक 24.12.2024 दिन मंगलवार को प्रार्थी रोज की भांति गुरुद्वारा साहिब मत्था टेकने आया था। जैसे ही मै मत्था टेक कर दरबार हाल से नीचे उतरा ही था कि मुख्यद्वार पर चरनजीत सिंह उर्फ पम्मी पुत्र ज्ञानी टहल सिंह निवासी ग्राम ऐंठपुर ने मुझ पर रिवाल्वर तान कर चला दी। इत्फाकिया मै किसी तरह से बच गया। फिर वह गेट की तरफ जाकर जीप से तलवार निकाल लाया व हमला करना चाहा और भद्दी भद्दी गालियां देकर जान से मरने की धमकी देता हुआ तलवार लहराकर अपनी जीप में बैठकर चला गया। अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाये तथा उसके दोनो लाइसेन्सी असलहा जब्त कर लाइसेन्स निरस्त करवाया जाये। मेरे व मेरे परिवार की जान माल की रक्षा की जाए । तहरीर के आधार पर थाना अध्यक्ष पलिया ने बीएनएस की धारा 131 ,109(1) 352 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *