(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया के परिसर में बल का 61 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया कलां ने अपने बल का 61 वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। कार्यवाहक कमांडेंट विजयेंन्द्र कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यवाहक कमांडेंट ने बल के सभी कार्मिकों तथा उनके परिजनों एवं महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल से डिस्क प्राप्तकर्ताओं को उनकी उत्कृष्ट सेवा और समर्पण के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों, खेलों तथा बड़ाखाना का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के दौरान 39 वीं वाहिनी के अधिकारीगण डॉ. ब्रिजेश कुमार, कमांडेंट (चिकित्सा ), डॉ. शालिनी परिहार, द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा), श्रीमती श्वेता थापा, उप-कमांडेंट, समीर सेन, सहायक कमांडेंट, सतीश कुमार, सहायक कमांडेंट एवं अन्य विभागों से आये अतिथिगण डॉ. भारत सिंह, इन-चार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया, सूबेदार सिंह , शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक पलिया, श्याम महेंदु, प्रधानाचार्य, गोल्डन फ्लावर स्कूल पलिया, विवेक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय, 39 वीं वाहिनी पलिया कलां, भूपेन्द्र, इंस्पेक्टर, कस्टम पलिया, मुशीर हैदर, इंस्पेक्टर, इमीग्रेशन आदि उपस्थित रहे ।
अंत में कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।