(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) नगर पालिका परिषद पलिया के अध्यक्ष पद के उप चुनाव में भाजपा ने जीत कराई दर्ज। पलियाकलां- में स्वर्गीय के बी गुप्ता के आकस्मिक निधन से अध्यक्ष पद की सीट रिक्त हो गई थी। प्रशासन ने उपचुनाव की घोषणा कर दी 17 दिसंबर को शांतिपूर्वक नगर पालिका परिषद पलिया में अध्यक्ष पद का मतदान संपन्न हो गया। इस चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस व निर्दलीय कुल 07 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। आज पलिया की मंडी समिति में मतगणना हुई जिसमें भाजपा की प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता पत्नी स्वर्गीय के बी गुप्ता 126 मतों से विजई घोषित हुईं। इस चुनाव में कुल 18791 मत पड़े थे। गिनती में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गप्ता को 6330 मत मिले, सपा के महमूद हुसैन खां को 6204 मत मिले ,निर्दलीय आलोक मिश्र भैया को 5594 मत मिले, कांग्रेस प्रत्याशी मोइन अहमद को 314 मत ,निर्दलीय अलीजान को 224, कुंता अग्रवाल को 89 तथा ज्ञानप्रकाश को 23 मत मिले तथा नोटा में 12 मत पड़े। इस प्रकार लक्ष्मी देवी गुप्ता 126 मतों से विजई घोषित हुईं।