(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)गुरुकुल ऐकैडमी पलिया कलां खीरी में बच्चों को उनकी प्रतिभाओं के मूल्यांकन हेतु अवसर प्रदान करते हुए कल प्रातः लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ में आयोजित सैम इंटरनेशनल इवेंट के अंतर्गत रंगोली, पपेट डांस, बोर्ड मेकिंग, कुकिंग विदाउट फायर, क्विज़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विद्यालयों के अनेकों छात्रों के बीच गुरुकुल एकेडमी के अक्षित मिश्रा अरनव शर्मा आर्यन शुक्ला अशमीत कौर कुशाग्र राजा मनप्रीत कौर रमनजोत कौर शिवानी सिंह शुभनीत कौर तनिष्क त्रिवेदी आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। पंकज त्रिपाठी बच्चों का अनुरक्षण करेंगे।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि परिणाम से प्रयास अधिक महत्वपूर्ण है अतः हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।