(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 18 दिसंबर। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) लखीमपुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी।वार्षिकोत्सव में बालिकाओं ने बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया। डीएम ने हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के मेधावी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के टॉपरों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
डीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। डीएम ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।कहा कि जीजीआईसी की बालिकाओं में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें तराशने की जरूरत है। बेहतर शिक्षक व शिक्षण संस्थान मिलने पर बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। डीएम ने छात्राओं से कड़ी मेहनत कर लगन के साथ पढ़ाई करने और अपने हुनर की पहचान उसी के अनुसार भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने के लिए कहा। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी देकर पात्रता के अनुसार बालिकाओं को लाभ दिए जाने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया।
डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षिकाओं से छात्राओं को गुणवत्तापरक शिक्षा देने की अपील की।शिक्षा ही देश को प्रगति के पथ पर ले जाती है। छात्राओं के चहुमुंखी विकास के प्रयास होने चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में जीजीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ शालिनी दुबे ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस दौरान जीजीआईसी की पूर्व प्रधानाचार्य मंजुला रानी श्रीवास्तव, जीजीआईसी फूलबेहड़ से छवि बाजपेई, जीजीआईसी खीरी टाऊन से रागिनी, गवर्नमेंट हाई स्कूल धौरहरा से विनोद कुमार, गवर्नमेंट हाई स्कूल से गौरव सक्सेना सहित विद्यालय का स्टाफ एवं छात्राएं, अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
*डीएम ने किया ज्ञान ज्योति पत्रिका का विमोचन*
जीजीआईसी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीआईओएस डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्या डॉ शालिनी दुबे की उपस्थिति में कॉलेज की “ज्ञान ज्योति” पुस्तिका का विमोचन किया। डीएम ने इसे विद्यालय और उसकी छात्राओं की रचनात्मकता का दस्तावेज करार दिया। यह पत्रिका बालिकाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति का दस्तावेज है। अपने लेखों, कविताओं और अन्य विधाओं में विद्यार्थियों के विचार उनकी बौद्धिक क्षमता के उन्नयन को दर्शाते हैं।
*डीएम ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित, बढ़ाया उत्साह*
जीजीआईसी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने यूपी बोर्ड 2024 की परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग, मानविकी वर्ग, व्यावसायिक वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को मेडल पहनकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी के साथ उन्होंने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया।