(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी निघासन- कस्बे की झंडी रोड स्थित नंदीश्वर बाबा स्थान पर चले रहे श्री राम लीला मेला में आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें गायत्री परिवार के दयाशंकर, गूना देवी ने सनातनी परंपरा के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह कराया, वहीं गायत्री परिवार के कार्यकर्ता रविन्द्र यादव ने बताया कि विवाह एक ऐसा स्वैच्छिक बंधन है जिसमें वर, वधू एक दूजे के हो जाते हैं।
यह विवाह दो आत्माओं का संगम है शरीर तो दो हैं पर पति पत्नी दोनों की आत्मा मिलकर एक हो गई।
इस आदर्श सामूहिक विवाह में संतोष कुमार संग लवली मौर्या, सुधीर कुमार संग पंछी, मुकेश कुमार संग रोहिणी , वीरू संग अनीता, श्यामू के साथ रुपा,चन्दन संग राधा धानुक, दीपू संग सुमन देवी, संतोष कुमार संग खुशबू, अवधराम संग गायत्री देवी सहित 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर एक दूजे के हुए।
इस आदर्श सामूहिक विवाह के आयोजक के. के. मौर्या, ( मेला कमेटी महामंत्री), मनोज वर्मा (मेला कमेटी कोषाध्यक्ष) ने बताया कि आदर्श सामूहिक विवाह में सभी जोड़ो को चांदी की पायल, नाक की कील, चांदी की बिछिया,एक बड़ा बक्सा सिंगल बेड गद्दा रजाई, वर वधू के पहनने वाले आवश्यक कपड़ों के साथ ही गृहस्थी से संबंधित आवश्यक सामग्री, बर्तन आदि मेला कमेटी की तरफ से दान दिया गया है।
इस दौरान आदर्श सामूहिक विवाह आयोजन में मेला कमेटी के अध्यक्ष दयाशंकर मौर्या (चेयरमैन प्रतिनिधि), प्रदीप गुप्ता (मेला मुख्य आयोजक),दिनेश शुक्ला (अधिशाषी अधिकारी), जयेश कुमार सिंह (खण्ड विकास अधिकारी) , जगन्नाथ प्रसाद मौर्य, बाबूराम मौर्या (सभासद), डॉ. आशीष गुप्ता, रामकिशोर मौर्या बजाज, त्रियुगी नारायण मौर्य, डॉ. ध्रुव गिरी, सहजराम मौर्या, ऊषा विश्वकर्मा भूपेन्द्र मौर्या (जिला पंचायत सदस्य) डॉ. पंकज मौर्य, मोनू दीक्षित, पूजा त्रिपाठी (सी.डी.पी.ओ) सहित सभी पत्रकार बंधुओंं ने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान किया।