(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी 07 दिसम्बर, ईसानगर। गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ द्वारा संगीत से संस्कार अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रज्ञागीत गायन प्रतियोगिता का फाइनल ईसानगर ब्लाक के बेहटा गांव में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन के प्रवचन पंडाल में सम्पन्न हुआ जिसमें बीबीएलसी इण्टर कॉलेज खमरिया की उजाला देवी प्रथम, सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज महरिया के छात्र नीलेश कुमार द्वितीय और श्रीमती चंद्रप्रभा सरस्वती इण्टर कालेज की छात्रा अंजली वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम तीन विजेताओं को नकद धनराशि, ट्रॉफी और गायत्री परिवार की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त 6 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता संयोजक युवा प्रकोष्ठ के अनुराग मौर्य ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की प्रमुख भूमिका शांतिकुंज हरिद्वार संगीत टोली के संगीतकार समर बहादुर ने निभाई। मुख्य अतिथि शिक्षक विजय श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। संगीत वादन में अजय वर्मा और सुरेन्द्र वर्मा ने सहयोग किया। इससे पूर्व आयोजन के तीसरे दिन प्रातः कालीन 24 कुंडीय महायज्ञ चार पालियों में संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गायत्री मंत्र से आहुतियां प्रदान कीं। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीराम वर्मा, शिक्षक आयोजन मंडल के राजेंद्र कटियार, शिव भगवान कटियार, विनोद कटियार, युवा प्रकोष्ठ के यज्ञदेव वर्मा, दीपक वर्मा, अनुभव कटियार, राज किशोर वर्मा, यज्ञदेव वर्मा, दीपा वर्मा गायत्री परिजन मुरलीधर मौर्य आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed