(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत् चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक पलिया मनबोध तिवारी के नेतृत्व में थाना पलिया की पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को नशीले पदार्थ ( ब्राउन शुगर) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई।
आज दिनांक 07.12.2024 को पुलिस टीम पलिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 नफर अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। इन अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों के द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर एवं नेपाल स्थित धनगढ़ी में नेपाली नागरिकों को मादक पदार्थ बिक्री का कार्य किया जाता था । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर जानकारी मिली कि इनके द्वारा पलिया, भारत नेपाल सीमा पर स्थित इलाकों व नेपाल स्थित धनगढ़ी के होटलों व केसिनो इत्यादि में मादक पदार्थों की स्मगलिंग कर बिक्री की जाती रही है। अभियुक्तगणों के पास से बरामद माल उपरोक्त की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 14 लाख रुपये है। पूछताछ के आधार पर आसपास के क्षेत्र में और अधिक गहनता से जाँच जारी है जिसमें मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी में संलिप्त लोगो के विरुद्ध उचित आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण व आपराधिक इतिहास
1. अनमोल गुप्ता उम्र 24 वर्ष पुत्र लाला गुप्ता उर्फ शिव कुमार निवासी मो० बाजार प्रथम कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी। हाल पता मो० थारूपुरवा कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी।
> मु0अ0सं0 021/2016 धारा147/323/332/352/353/504 भादवि थाना गौरीफन्टा जनपद खीरी। > मु0अ0सं0 326/2021 धारा 323/452/498ए/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना पलिया खीरी। > मु0अ0सं0 371/2024 धारा 115 (2), 351(2), 352 बीएनएस थाना पलिया जनपद खीरी। > मु0अ0सं0 392/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी।
2. सुरेश कुमार मौर्या उम्र 26 वर्ष पुत्र रामौतार निवासी ग्राम छेदनीपुरवा थाना पलिया जनपद खीरी। > मु0अ0सं0 392/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी।