(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 03 दिसंबर। अभिव्यक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं व्यक्त होती बल्कि सबसे सशक्त और अर्थपूर्ण अभिव्यक्ति तो भावों की होती है। मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और मूक बधिर दिव्यांग बच्चों के बीच भावों की अभिव्यक्ति के आदान-प्रदान का ऐसा ही अविस्मरणीय नजारा देखने को मिला। डीएम के भावों का संवाद इन बच्चों को भावुक कर गया। डीएम ने शब्दों के माध्यम से भी संवाद किया जिसे शिक्षक ने संकेतों से बच्चों को समझाया। बच्चों के इस आत्मीय उत्साह को देखकर डीएम भी भावुक हो गई और उन्होंने हाथ उठाकर मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया। संकेतों में बच्चों से उनका कुशलक्षेम जानने के बाद डीएम ने सबको उपहार भेंट किया।
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आदर्श मूक बधिर विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मुख्य महाप्रबन्धक बलरामपुर चीनी मिल्स लि0, यूनिट-गुलरिया योगेश कुमार सिंह के साथ दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विद्यालय के लिए बलरामपुर फाउंडेशन द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत प्रोजेक्ट नई उम्मीद के तहत प्रदत गीजर, कम्बल विद्यालय को सौंपा। इसके अलावा डीएम ने विद्यालय में नामांकित मूक बधिर बच्चों को स्वेटर, स्कूल बैग, ऊनी कैप, मोजा, फल एवं अन्य सामग्री सामग्री वितरण का वितरण किया। डीएम के हाथों उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार, अध्यक्ष महिला क्लब गुलरिया चीनी मिल बबीता सिंह, एचआर हेड गुलरिया अजीत सिंह, वरिष्ठ उप प्रबंधक प्रशासन अविनेश मिश्रा मौजूद रहे।
इससे पूर्व डीएम ने विद्यालय परिसर, छात्रावास, क्लासरूम आदि का निरीक्षण कर
व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। बताते चलें कि डीएम की पहल पर बलरामपुर फाउंडेशन ने विद्यालय के लिए सीएसआर से मदद को आगे आया।
*मूक बधिर बच्चों ने दिखाया चित्रकला प्रदर्शनी में अपना हुनर*
*दिव्यांग बच्चों को रंगों की अच्छी समझ, बनाई मनमोहने वाली पेंटिंग्स*
आदर्श मूक बधिर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों की पेंटिंग और उनके हुनर को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर
दिव्यांग छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की। जिनके हौसले बुलंद होते हैं, उनके रास्ते में दिव्यांगता भी बाधा नहीं बन सकती। फिर चाहे कोई भी फील्ड हो. वे अपनी मंजिलें खुद बनाते हैं। दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स देखकर डीएम ने बच्चों के हुनर की मुक्तकंठ से सराहना की
*दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति से मोहा मन*
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आदर्श मूक बधिर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने दिव्यांग बच्चों ने कुo नीशू, इच्छा, कस्तूरी ने सुस्वागतम् गीत, मानव, शिवालिंग, कृष्णा ने श्री गणेशा देवा, किस, मानव, शिवालिग, सार्थक, कृष्णा, भानु, अस्तेय मिश्रा ने कोका-कोला,मयंक, अतुल, अनुम, विशाल, आशिंक अली ने जलवा – जलवा देश भक्ति गीत, छोटू मिश्रा, शिवालिंग, अमित, प्रांजल, सिराज, शिवांश, अस्तेय, कृष्णा मौर्य ने बम-बम भोलें पर अपनी प्रस्तुतियां दी। सीमा राना ने सेम टाइम, पल्लवी गौतम ने देश रंगीला, हर तरफ -हर जगह, दिव्यांग बच्चों ने जय हो,राम आयेगे, आयो रे शुभ दिन आयो रे, बरसो रे मेघा संदेशे आते हैं पर मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्र मुग्धकर दिया।
*डीएम ने दिव्यांग बच्चों को दी कान की मशीन*
आयोजित कार्यक्रम के दौरान दम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमारसागर के साथ दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन प्रदान किया। यही नहीं डीएम के निर्देश पर मशीन की ट्रेनिंग देकर उसके उपयोग की भी जानकारी दी गई।