(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर 21 नवंबर। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के सामने दिव्यांगता बाधा न बने। इसके लिए गुरुवार को
समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लॉक नकहा के बीआरसी चहमलपुर परिसर में शारीरिक, दृष्टि व श्रवण दिव्यांग बच्चों को जरूरत के अनुसार 187 सहयोगी उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ अभिषेक कुमार ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने बच्चों अपनी दिव्यांगता को कमजोरी ना समझने तथा अपनी कमजोरी को ही शक्ति बनाने के लिए प्रेरित किया। सरकार अपने सभी सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। यह उसी कड़ी में यह एक कदम है, जिसमें दिव्यांग छात्रों को विशेष उपकरण दिए जा रहे हैं। सरकार के साथ साथ हम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इन सहायक उपकरणों से दिव्यांग बच्चों को स्कूल आने में मदद मिलेगी साथ ही स्कूल में ठहराव बढ़ेगा।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि विभाग हर हाल में बच्चों की मदद करना चाहता है। इसके लिए उनको उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। एलिको कानपुर के विशेषज्ञ ने उपकरण के प्रयोग और रखरखाव की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सीडीओ अभिषेक कुमार ने दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सहायक उपकरण बाटे। जिसे पाकर बच्चे चहक उठे। सभी बच्चों ने उपकरण पाकर खुशी जाहिर की। उन्होंने 11 दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाईकिल, 26 व्हीलचेयर, 2 क्रीज, 16 कैलीपर्स, 02 रोलेटर, 01 वॉकिंग स्टिक, 06 सीपी चेयर, 04 सुगमय केन, 07 ब्रेल किट, 79 टीएलएम किट, 32 हियरिंग ऐड्स का वितरण किया।
बताते चलें कि एलिम्को कानपुर के सहयोग से बेसिक शिक्षा परिषद के ब्लाक नकहा के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत करने वाले विद्यार्थियों का पूर्व में परीक्षण किया था। उनकी दिव्यांगता प्रगति में बाधा न बने। इसके लिए जरूरत के अनुसार उपकरणों का चयन किया। जिसे बीआरसी चहमलपुर में बच्चों को वितरित किया गया।