(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी यातायात माह, नवम्बर-2024 का शुभारम्भ; पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गई तथा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया गयाआज जनपद खीरी में “यातायात माह, नवम्बर-2024” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रिज़र्व पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र/छात्राओं, शिक्षकों व अन्य व्यक्तियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का सभी को पालन करने तथा अन्य से भी पालन कराने की शपथ दिलायी गई।

उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) क्षेत्राधिकारी सदर , यातायात निरीक्षक, याताताय पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रायें, एनसीसी कैडेटों, यातायात वालन्टियर तथा उपरोक्त विद्यालयों के अध्यापकों/अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान महोदय द्वारा सभी को यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट/चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करना, वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना, हमेशा अपने बायें चलना, उतावलेपन से वाहन न चलाना, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ना, स्टंट बाइकिंग न करना, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करना एवं सड़क पार करने समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करना आदि महत्वपूर्ण यातायात नियम हैं जिनका पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है तथा इन नियमों का सभी को अवश्य पालन करना चाहिए।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा पुलिस लाइन खीरी से “यातायात जागरूकता बाइक रैली” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन में आकर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *