
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) में आज गुरुकुल एकेडमी में प्राआज कालीन प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। गत दिवस विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न सदनों से सीनियर व जूनियर कैटेगरी में बच्चों ने प्रतिभागिता की। सीनियर कैटेगरी के लिए निर्धारित थीम पीकॉक विद कलश पर बच्चों ने रंग भरकर सुंदर कलाकारी की, जिसमें आजाद सदन के नव्या शुक्ला, आंचल चौधरी, अमीषा वर्मा व आराध्या मौर्य ने अधिकतम अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। सुभाष सदन की पूर्वी सिंह, इशिता वैश्य, अंशिका बाजपेई व सुपर्णा मंडल ने दूसरा तथा टैगोर सदन की शगुन सिंह, खुशी सक्सेना, अग्रिमा जायसवाल व अनुष्का कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।जूनियर कैटेगरी में ज्योमैट्रिकल पैटर्न पर आधारित थीम सिमिट्रिकल डिजाइंस पर रंगों को सजाकर सुभाष सदन के अल्फिशा अंसारी, काव्या शुक्ला, शैरेण्या गुप्ता ,पावनी मल्होत्रा, काव्या सिंह, धृति अग्रवाल अनन्या बंसल व पंखुड़ी गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि टैगोर सदन के गरिमा गुप्ता, आस्था गुप्ता, रीम सिद्दीकी व सिद्धी टंडन ने दूसरा तथा भगत सदन के दीप्ति अरोड़ा, अर्णव गोयल, आराध्या गोयल व अर्णव गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल व सुश्री मनीषा महिंद्रा ने निभाई। मूल्यांकन, डिजाइन स्वच्छता व स्पष्टता के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता के संचालन का सारा कार्यभार केतन नाग ने संभाला।विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल तथा अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी विशेष स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि बच्चों के लिए ऐसे ही अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय द्वारा कराया जाता है। अपनी रुचि के अनुसार बच्चों को प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए।