(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी) लखीमपुर खीरी 05 अक्टूबर। भारतीय खाद्य संरक्षा प्राधिकरण नई दिल्ली व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उप्र द्वारा संचालित मण्डल व जनपद स्तर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने दृष्टिगत फूड सेफ्टी व्हीलस के माध्यम से त्वरित जांच की व्यवस्था के तहत शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने तहसील धौरहरा में फूड सेफ्टी व्हीलस को हरी झण्डी दिखाई गई, जिसमें सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, विपिन कुमार सिंह एवं अरविन्द सिंह उपस्थित रहे।

उक्त के उपरान्त धौरहरा बाजार के अर्न्तगत 70 व तहसील स्तर पर 30 आम जनमानस को जागरूक किया तथा 32 खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच की गयी, जिसमें 28 नमूने पास हुये 04 नमूनों के मानक अनुरूप न पाये जाने पर खाद्य कारोबारकर्ताओं को मौके पर जागरूक कर चेतावनी दी गयी। साथ ही त्यौहारों के दृष्टिगत उपस्थित जनमानस को रंगीन व बासी मिठाइयों से परहेज व पैक्ड खाद्य पदार्थों पर
एक्सपाइरी डेट देखने के उपरान्त ही खरीदने व विशेषकर कुट्टू के आटे जो 01 माह से पुराने है उनका उपयोग न करने की सलाह दी गयी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *