(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी) मां दुर्गा के शुरू हुए नवरात्र के पर्व को लेकर शहर से चल रहीं मांस व शराब की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर युवाओं ने तहसील में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह को सौंपें गए ज्ञापन में कहा गया है कि नवरात्र के नौ दिनों के लिए पलिया शहर में रोडों पर खुले में चल रहीं मीट, मांस व शराब की दुकानों से भक्तों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में नौ दिनों तक इन दुकानों को प्रतिबंधित करते हुए बंद कराए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार, अतुल कुमार, विजय गुप्ता, उदयवीर सिंह, आकाश मिश्र, चिंटू पुरी, अनुपम राय, मनोज शुक्ला आदि शामिल रहे।