(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 04 अक्टूबर। आसन्न त्यौहारों श्री दुर्गा पूजा, मूर्ति विसर्जन एवं दशहरा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जिला शान्ति समिति ने बैठक ली।

बैठक के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी को आसन्न त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों से अपील की है कि पूजा स्थलों एवं पण्डालों में आस्था के साथ-साथ सुरक्षा के मानकों का भी कड़ाई के साथ अनुपालन किया गया। पूजा स्थलों को सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ अग्निशमन उपकरणों से भी सुसज्जित रखा जाय। त्यौहारों के अवसर पर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के लिए सुरक्षा व्यवस्था शीर्ष प्राथमिकता का विषय है किसी भी दशा में जनहानि नहीं होने दी जाएगी।

डीएम-एसपी ने कहा कि सभी आयोजक मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं की ऊंचाई एवं जुलूसों में डीजे की हाइट एवं ध्वनि के स्तर को मा. उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार रखा जाय तथा आपत्तिजनक गानों को न बजाया जाय। वरिष्ठ नागरिकों का दायित्व है कि धार्मिक आयोजनों के समय युवाओं को संयमित व्यवहार के लिए प्रेरित करें।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए यद्यपि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी, फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु डायवर्सन और सख्ती में अपना अपेक्षित सहयोग दे।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में त्यौहारों को मनाए जाने की गौरवशाली परंपरा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी त्योहारों को शांति, सौहार्द एवं आनंद के वातावरण में आपसी भाई-चारे एवं एक दूसरें की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए परम्परागत तरीके से त्योहार मनाए। पंडालो और विसर्जन में भक्ति गीत ही बजाए जाएं।

डीएम व एसपी ने कहा कि जिला प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आसन्न त्यौहार भी सभी के सहयोग से पूर्व की भांति शान्ति के साथ सम्पन्न हो जायेंगे। बैठक के दौरान उपस्थित संभ्रांत ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक का संचालन एडीएम संजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह,शान्ति समिति के सदस्य व आयोजक व उनके प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed