(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) आज दिनांक 01.10.2024 को मोहम्मदी रेंज के अर्न्तगत बेलापहाड़ा बीट के निकट एक व्यक्ति पर वन्यजीव द्वारा हमला कर मार देने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर वनकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना में बताये गये स्थल की सघन कॉम्बिंग की गयी। कॉम्बिंग के दौरान मृतक की चप्पल एवं हंसिया बरामद हुआ। निशानदेही पर की गयी छानबीन के उपरान्त व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शिनाख्त में मृतक की पहचान प्रभुदयाल पुत्र रामस्वरूप निवासी शाहपुर राजा जनपद खीरी के नाम से हुयी। वनकर्मियों की उपस्थिति में पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। तत्पश्चात् ग्रामीणों को सर्तक करते हुये वन्यजीव की उपस्थिति का आंकलन करने हेतु सघन छानबीन की गयी। कॉम्बिंग के दौरान मिले पगमार्क से क्षेत्र में तेन्दुआ के उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है। शव के पोस्टमार्टम से मृत्यु के कारको की पहचान की जा सकेगी।
घटना स्थल बेलापहाड़ां आरक्षित वन से लगभग एक कि0मी0 की दूरी पर स्थित है। घटना स्थल गन्ने का खेत था जिसका स्वामित्व श्रीमती जसविंदर कौर पत्नी दिलीप सिंह निवासी नयागांव थाना मोहम्मदी जिला का था। उक्त क्षेत्र वन क्षेत्र से निकट होने के कारण क्षेत्र में वन्यजीवों का आवागमन बना रहता है। वन्यजीव एवं जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में वनकर्मियों की टीमों को तैनात कर दिया गया है। टीम वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र की गश्त के साथ स्थानीय निवासियों को जागरूक करने का कार्य करेंगी। इमलिया, घरथनियां आदि बाघ प्रभावित स्थल से यह स्थल लगभग 20 कि0मी0 से ज्यादा दूरी पर स्थित है।
वहीं बाघ प्रभावित क्षेत्र ग्राम घरथनियां बघेल, हरैया, इमलिया, मूड़ा अस्सी, मूडा जवाहर, बघमरा, पिपरा रायपुर मड़िया जवाहर में भी कांम्बिंग करायी जा रही है। कॉम्बिंग में थर्मल ड्रोन की सहायता ली जा रही है। बाघ को पुनः लोकलाइज करने का प्रयास किया जा रहा है। रेस्क्यू करने हेतु डा0 दीपक कुमार, पशु चिकित्सक कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग एवं डा0 दया शंकर, पशुचिकित्सक अपनी टीम के साथ क्षेत्र में उपस्थित हैं।
मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के दृष्टिगत बाघ प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वन्यजीव के गन्ने के खेतों में छुपे होने की संभावना होने पर वन विभाग की टीमें निरंतर गश्त कर रहीं हैं साथ ही खेतो पर समूह बनाकर जाने की सलाह दी जा रही है।
(संजय कुमार बिश्वाल)
प्रभागीय वनाधिकारी
दक्षिण खीरी वन प्रभाग