पलियाकलां- (खीरी) पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा कवच योजना के अन्तर्गत भारत-नेपाल बार्डर पर अवैध मादक पदार्थों आदि की तस्करी एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) खीरी के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी महोदय पलिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौरीफन्टा के नेतृत्व में दिनांक 26.09.24 को थाना गौरीफंटा पुलिस व एस एस बी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान गौरीफन्टा बॉर्डर पर अभियुक्त आकाश कुमार राना पुत्र श्रवण कुमार राना नि० वार्ड नं 07 धनगढ़ी जिला कैलाली, नेपाल राष्ट्र को मादक पदार्थ अवैध ब्राउन शुगर की नेपाल राष्ट्र में तस्करी करते समय गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 25/24 धारा 8/21/23 NDPS ACT बनाम अभियुक्त आकाश कुमार राना उपरोक्त पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करके अभियुक्त उपरोक्त को मा० न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीमः-1. निरीक्षक बिसन दास 39बीएन एस एस बी 2. उ0नि0 प्रमीत कुमार थाना गौरीफण्टा, खीरी।3. एच सी/ जीडी राजेन्द्र कुमार 39 बीएन एस एस बी4. का0 मोहित कुमार थाना गौरीफण्टा, 5. का0 चरनजीत सिंह थाना गौरीफण्टा,6. सीटी/ जीडी दलजीत सिंह 39 बी एन एस एस बी 7. सीटी/ जीडी नागराज नायक 39 बीएन एएस बी 8. सीटी/जीडी अरविन्द कुमार 39 बी एन एस एस बी ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-आकाश कुमार राना पुत्र श्रवण कुमार राना नि० वार्ड नं 07 धनगढ़ी जिला कैलाली, नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 20 वर्ष बरामदगी का विवरण-मादक पदार्थ 09.45 ग्राम अवैध बाउन शुगर।