(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) )सहकारी गन्ना विकास समिति पलिया के डेलीगेट प्रत्याशियों के 109 पदों के लिए 235 नामांकन दाखिल हुए थे। आज नामांकन पत्रों का निरीक्षण किया गया। कुछ सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए। ऐसे निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों की सख्या 28 है तथा 02 नामांकन निरस्त हो गये है।अब 81 सीटों पर 3 अक्टूबर को चुनाव संपन्न होगा।