(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 26 सितंबर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में चुनाव ड्यूटी पर आते वक्त सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लेखपाल कैलाश सिंह यादव के परिवारो को गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह की उपस्थित में 15 लाख की आनलाइन ट्रांजेक्शन रसीद प्रति व डेमोचेक ससम्मान प्रदान की।

एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि कैलाश सिंह यादव, तहसील मितौली में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे, यह 143-कस्ता विस निर्वाचन क्षेत्र में वोटरलिस्ट के पुनरीक्षण में निर्वाचन सुपरवाइजर थे।, इनकी ड्यूटी 29-धौरहरा लोकसभा, 143-कस्ता विस निर्वाचन क्षेत्र में मतदानकर्मियों को ईवीएम/स्टेशनरी वितरण व मतदान पश्चात् 13 मई 2024 को ईवीएम व अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख जमा करने में लगी थी, उसी दिन सायंकाल राजापुर मण्डी 29-धौरहरा लोकसभा, 143-कस्ता विधान सभा के स्ट्रांग रूम ईवीएम व अन्य स्टेशनरी जमा करने के लिए अपनी निर्वाचन कार्य ड्यूटी पर आते समय रास्ते में कस्ता लखीमपुर मार्ग पर शिवाला तिराहे के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण ट्रामा सेन्टर ओयल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कैलाश सिंह यादव, लेखपाल को मृत घोषित कर दिया गया था। जिसके पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र द्वारा प्रदान की निर्धारित अनुग्रह राशि रूपये पन्द्रह लाख मृतक लेखपाल के वैध आश्रितों पत्नी श्रीमती रेखा, पुत्री कर्णिका यादव, पुत्र हर्ष यादव से सम्बन्धित संयुक्त नामों से संचालित बैंक खाता में ई-कुबेर के जरिए भुगतान करते हुये भुगतान से सम्बन्धित आनलाइन ट्रांजेक्शन रसीद की प्रति और डेमो चेक /डीईओ दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपने कक्ष में परिवार को आमंत्रित करते हुये ससम्मान प्रदान की है।इस अवसर पर एडीएम/डिप्टी डीईओ संजय कुमार सिंह, अपर उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्र, एडीईओ तौसीफ अहमद एवं निर्वाचन कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *