(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) दिनांक 23.09.2024 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल पलिया “स्वछता ही सेवा-2024” कार्यक्रम के तहत स्वछता अभियान पलिया बस स्टैंड परिसर में चलाया गया और जनहित में स्वछता के प्रति स्थानीय जनता को भी जागरूक किया गया । स्वच्छता ही हमारे जीवन को प्रभावित करती है अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाती है इसलिए स्वच्छता अपनाना हमारे जीवन का परम लक्ष्य एवं कर्तव्य होना चाहिए चाहिए। यह जानकारी
विजयेन्द्र कुमारउप-कमांडेंट(प्रचार) 39 वीं वाहिनी पलिया ने दी।