(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया आज के समय में सुनने की क्षमता मे मनुष्य में काफी कमी आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार भारत में 63 मिलियन लोग जो महत्वपूर्ण श्रवण हानि से पीड़ित है। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉक्टर भरत सिंह अधीक्षक द्वारा की गई तथा गोष्ठी का संचालन काउंसलर अंकित दीक्षित के द्वारा किया गया। गोष्ठी में डॉक्टर सुभाष राणा ,परशुराम, डॉक्टर रामकिशोर ,डॉक्टर अजीत सिंह आदि ने अपने सुझाव दिए ।यह बताया गया कि हेडफोन एयरफोन कई घंटे तक प्रयोग करने से मनुष्य के शरीर पर अनेक प्रभाव के पड़ते हैं और कई गंभीर प्रभावों में बहरापन, दिल की बीमारी, सर दर्द ,कान में इन्फेक्शन ,स्टेप्स एंड टेंशन की बढ़ोतरी हो जाती है ।अतः इस पर नियंत्रण करना चाहिए डॉक्टर को भी पीड़ितों का इलाज करना चाहिए उनकी देखभाल करनी चाहिए।