(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-(खीरी)मोहम्मदी ब्राह्मण वेलफेयर फाऊंडेशन की नगर इकाई मोहम्मदी की मासिक बैठक मिश्रीलाल शुक्ला तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन को गतिशील बनाने के लिए चर्चा हुई और साथ ही कार्यवाहक नगर अध्यक्ष आनन्द बाजपेई को प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार शुक्ला के अनुमोदन पर जिला संयोजक सच्चिदानन्द राय ने आनन्द बाजपेई को नगर अध्यक्ष और अनुज पाण्डेय को महामंत्री घोषित किया गया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने दोनों को शुभकामनाएं और बधाई दी। मनोनयन के बाद संयुक्त रूप से अध्यक्ष और महामंत्री ने समाज के प्रति सदैव सहयोग और समर्पित रहने की बात कही। नगर अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष पद पर श्याम बाबू मिश्रा एड. और दिवाकर बाजपेई एड. के नामों का प्रस्ताव किया जिसे उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सहमति प्रदान की। जिला संयोजक ने अगले शनिवार को पूरी कमेटी गठित करने और उसी दिन सभी को आदि गंगा गोमती के सिरसा घाट पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर प्रदेश संयोजक देवरंजन मिश्रा की उपस्थित में सभी को शपथ दिलाई जाएगी की घोषणा की। इस अवसर पर बैठक में नगर अध्यक्ष भाजपा संजय चतुर्वेदी, राजकिशोर मिश्रा, सुमित शुक्ला, अनुपम शुक्ला एड., प्रमोद त्रिवेदी, लालमणि बाजपेई, भोले मिश्रा, कृष्ण मुरारी मिश्रा, रामजी पाण्डेय, अम्बरीष शुक्ला, सूरज तिवारी बब्लू पंडित सहित जिला और तहसील कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *