(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 16 सितंबर। संकट की घड़ी मेंशासन-प्रशासन के हरसंभव सहायता के संकल्प के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सुरक्षित प्रसव कराने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी (पलिया) कार्तिकेय सिंह ने अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया डॉ भरत सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम को ट्रैक्टर से बाढ़ग्रस्त गांव बड़ा पटवारा भेजा, जहां गर्भवती महिला को परिवारीजनों संग ट्रैक्टर के जरिए रात्रि दो बजे सीएचसी पलिया पर लाया गया। करीब रात्रि 3.30 बजे चिकित्सकों के प्रयास से सफलतापूर्वक पुत्री का जन्म हुआ। पारिवारिक जनों ने बेटी के जन्म पर खुशी जाहिर करते हुए संकट की घड़ी में प्रशासन की ओर से की गई मदद के लिए आभार भी जताया।