(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर11 सितंबर। सर्व साधारण को सूचित करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का सम्भाजन करते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 137-पलिया, 138-निघासन, 139-गोला गोकरननाथ, 140-श्रीनगर (अ०जा०), 141-धौरहरा, 142-लखीमपुर, 143-कस्ता (अ०जा०), व 144- मोहम्मदी के अन्तर्गत आने वाले मतदेय स्थलों की सूची तैयार कर ली गई है, जिसका आलेख्य प्रकाशन 11 सितंबर को कर दिया गया है। 11 सितंबर को प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची निःशुल्क निरीक्षण हेतु सम्बन्धित तहसील कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय, खीरी एवं ऑनलाइन डीईओ पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। 11 सितंबर को आलेख्य के रूप में प्रकाशित की गई मतदेय स्थलों की प्रस्तावित सूची में यदि किसी प्रकार की आपत्ति/सुझाव हों तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, खीरी में विलम्बतम 17 सितंबर तक किसी भी कार्य दिवस में दिया जा सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *