(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)दिनांक 10.09.024 को तैलीय प्रबुद्ध मंच के तत्वावधान में कस्बा संसारपुर जिला लखीमपुर खीरी के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद शिरोमणि वीर रम्पा राठौर की जन्म जयंती ग्राम पतवारा बड़ा के शिव मंदिर पर बड़ी ही भव्यता से मनाई गई। जिसमें अलग अलग दूर दराज ग्रामों व कस्बों से आये समाज के सम्मानित बंधु व मित्र तथा प्रिय ग्रामवासी उपस्थित हुए। सभी ने वीर रम्पा राठौर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।कार्यक्रम का शीर्ष नेतृत्व व संचालन बड़े भाई समाजसेवी मनोज गुप्ता साहू निवासी सम्पूर्णानगर ने किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में समाज को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग अपने -अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाये अपने बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक , कंप्यूटर, मोटरबाइक आदि कार्य सिखाये न कि मजदूर बनाए व नशे से दूरी बनाए। बाद में सभी ग्रामवासियों से अपील की कि आज की ही तरह हर वर्ष 10 सितंबर को यह जन्म जयंती शिव मंदिर ग्राम पतवारा बड़ा में मनाई जाये जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की।
मंदिर प्रांगण में ही तैलीय समाज की कुलगुरु माता कर्मा देवी जी के मंदिर का निर्माण किया जाये। जिसके लिए सभी ने सहयोग की सहमति दी। सकुशल कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी आयोजकों का हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएं ।