(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 10.09.2024 को मोहम्मदी रेंज में वन क्षेत्र से बाहर घूम रहे बाघ को रेस्क्यू करने हेतु वनकर्मियों ने प्रभावित क्षेत्र की काॅम्बिंग की। प्रभावित ग्रामों के अन्तर्गत अजान, इमलिया, घरथनियां, हैदराबाद, खरगापुर, बघमरा, मूड़ा, काजरकोरी एवं जमालपुर में पैदल गश्त, ड्रोन कैमरें के माध्यम से बाघ की उपस्थिति तलाशी गयी। जमालपुर के पूरब में बाघ के पगमार्क देखे गये। पगमार्क देखे जाने की दशा में वनकर्मियों ने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने की अपील की। उपरोक्त क्षेत्र में निरन्तर निगरानी हेतु तत्काल टीम को तैनात कर दिया गया है।
वन क्षेत्र से बाहर घूम रहे बाघ को ट्रैक्यूलाइज कर पकड़ने के लिए दिनांक 10.09.2024 को कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर से डा0 नितेश कुमार कटियार, पशुचिकित्सक के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मोहम्मदी पहुंची है। उधर बाघ को ट्रैक करने के लिए दुधवा नेशनल पार्क से आठ सदस्यीय दल भी घटना स्थल पर पहुंचा है। उक्त टीमें स्थानीय वनकर्मियों से साथ संयुक्त रूप से काॅम्बिंग कर बाघ को रेस्क्यू करेंगी।
दिनांक 10.09.2024 को गोला रेंज के अन्तर्गत ग्राम बसुलीपुर में भेड़िये द्वारा बच्ची पर हमला करने की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुयी। उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कराया गया। बसुलीपुर ग्राम में एक बच्चे को अज्ञात वन्यजीव द्वारा हमला कर मामूली चोट पहुंचायी गयी थी। उक्त क्षेत्र की कांम्बिंग के दौरान पाया गया कि सियारों का झुण्ड आस-पास के क्षेत्रों में पाया जाता है। सियार तेज आवाज और इंसानी आहट को पाकर जगह छोड़ देते हैं।

(संजय कुमार बिस्वाल)
प्रभागीय वनाधिकारी
दक्षिण खीरी वन प्रभाग

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *