(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) ब.वै.इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रहे भगवान स्वरूप अवस्थी का निधन होने पर आज 10 सितंबर को शारदा नदी के तट पर लगभग 3:00 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बड़े बेटे विशाल अवस्थी ने उन्हें मुखाग्नि दी ।इस अवसर पर बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश भारतीय प्रधानाचार्य डी एल भार्गव एवं सरोज शुक्ला राम प्रकाश पांडेय प्रेम प्रकाश पांडेय अभिनव मिश्रा ज्ञानेंद्र मिश्रा अंकित दीक्षित विकास कपूर भूपेंद्र सिंह करमजीत सिंह आदर्श मिश्रा पवन मिश्रा श्याम बिहारी बाजपेई सुनील गुप्ता अनिल मिश्रा उनके रिश्तेदार नातेदार सहित अंतिम संस्कार में 100 लोग से अधिक उपस्थित रहे। सभी ने उनको अंतिम विदाई दी।