विशाल जी
आज दिनांक 10-09-24 को हम सब के मार्गदर्शक , आपके पूज्य पिताश्री ने इस नश्वर संसार को त्याग कर स्वर्गलोक का वरण किया । निश्चय ही ये दुःख की बेला है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि श्री भगवान स्वरूप जी अवस्थी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस विराट दुःख को सहन करने की शक्ति दें ।
धैर्य रखें , प्रभु का स्मरण करें ।
ॐ शांति , शांति, शांति
😭😭😭
डा. महेन्द्र प्रताप सिंह
जिला विद्यालय निरीक्षक
लखीमपुर खीरी।
बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर
कॉलेज पलिया में सेवानिवृत्त नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता भगवान स्वरूप अवस्थी का 10 सितंबर को प्रातः निधन हो जाने पर विद्यालय के प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उनके निधन के प्रति शोक व्यक्त किया तथा 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की दिवंगत को श्री चरणों में स्थान दें। तथा उनके पारिवारी जनों को दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।शोक सभा में बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डी एल भार्गव सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं शिक्षणेतर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गौड़ ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की सतीश गर्ग ने भी श्रद्धांजलि दी । गुरुकुल एकेडमी के यूपी मिश्रा ने भी में उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।