सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दशहरा मेला-2024 श्री रामलीला मैदान पलिया, जिला खीरी में दिनांक-03 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक- 20 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित होगा, जिसमें टेंट, लाइट, साउण्ड, बैण्ड-बाजा, बग्घी, जिप्सी, रावण पुतला बनाने का कार्य, सफाई ठेका, भोजपुरी लोक संगीत, जनपदीय कवि सम्मेलन, सजावटी कार्य, सिक्योरिटी गार्ड सर्विस, श्री रामलीला मंचन पार्टी, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, राई बुन्देलखण्डी लोक नृत्य, फरवाही लोक नृत्य व संगीत करने के इच्छुक व्यक्ति/पार्टी/संस्था अपने कोटेशन / प्रार्थना पत्र दिनांक-31 अगस्त, 2024 तक अनिवार्य रूप से पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट लिफाफे से मंत्री श्री रामलीला कमेटी पलिया के नाम से प्रेषित करें। न्यूनतम रेट का कोटेशन अनुभव, गुणवत्ता के आधार पर ही स्वीकृत होगा।
प्रेम प्रकाश पांडेय मंत्री/ रमेशचंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी, पलिया कलां (खीरी)
7355219300,9415166106