(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.08.2024 को क्षेत्राधिकारी पलिया के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पलिया के नेतृत्व में पलिया पुलिस व सम्पूर्णानगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ सप्लायर-शमशाद पुत्र युसुफ को अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) कीमत लगभग 5 लाख 42 हजार व 01 अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस व अवैध व्यापार में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाईकिल के साथ थाना पलिया क्षेत्रान्तर्गत हरीनगर तिराहा के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक अभियोग दर्ज है। अभियुक्त द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली नागरिकों को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री की जाती है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पलिया पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण शमशाद पुत्र युसुफ निवासी नरौसा थाना हजारा जनपद पीलीभीत बरादमगी- में 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर नहीं 01 अदद खोखा कारतूस02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक ) कीमत लगभग 5 लाख 42 हजारअवैध व्यापार में इस्तेमाल की जाने वाली 01 अदद मोटरसाईकिल ।गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद का आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0 411/2013 धारा 336/504/506 भादवि, 3/5ए/8 गौवध व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना हजारा जनपद पीलीभीत ।मु0अ0सं0 366/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी ।मु0अ0सं0 284/2024 धारा 109 बीएनएस, 3/25 आयुध अधिनियम थाना पलिया जनपद खीरी ।मु0अ0सं0 285/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी ।गिरफ्तार करने पुलिस टीम -1.प्र0नि0 मनबोध तिवारी थाना पलिया 2.थानाध्यक्ष निराला तिवारी थाना सम्पूर्णानगर जनपद 3.उ0नि0 उदयवीर यादव थाना पलिया 4.मु0आ0 अरशद खां थाना पलिया 5.का0 परीक्षित सैनी थाना पलिया 6.का0 संदीप चौधरी थाना पलिया 7.का0 मनोज कुमार थाना पलिया 8.का0 विजय प्रकाश तिवारी थाना पलिया 9.का0 दुष्यंत थाना सम्पूर्णानगर 10.का0 मनीष थाना सम्पूर्णानगर 11.का0 धर्मेन्द्र थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी।
