(न्यूज़- राजीव गोयल)
पलियाकलां- खीरी, बांकेगंज में
कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर में महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन गोला से आई कीर्तन मण्डली द्वारा किया गया।
बांकेगंज अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर कस्बे के राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त अग्रवाल समाज के स्त्री पुरुष एकत्र हुए थे। सभी लोगों ने महाराज अग्रसेन की फोटो पर फूल मालाएं चढ़ाई।
अग्रवाल समाज के वरिष्ठ एवं समाजसेवी महावीर जिंदल ने महाराज अग्रसेन के जीवन चरित्र पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महाराज अग्रसेन का एक प्रमुख उद्देश्य था कि एक ईंट व एक रुपया प्रत्येक गरीब को अग्रवाल समाज के लोग देंगें। जिससे वह गरीब आदमी अपना व्यापार व घर बना सके। महावीर जी ने महाराज अग्रसेन के आदर्शो पर सभी अग्रवाल समाज को चलने का आवाहन किया।