(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी: मोहम्मदी थाना क्षेत्र के अमीन नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया ताजिया। पुलिस की सजगता से टला बड़ा हादसा। घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाई, घायलों को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने भी पुलिस की जमकर तारीफ की, वहीं बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताजिया विद्युत लाइन की चपेट में आने से 19 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 15 को उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है। कुछ घायलों को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से हसीब पुत्र शमशाद की मृत्यु हो गई है। मृतक के परिजन यहां पर उपस्थित हैं और मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घटनास्थल पर तुरंत ही उपजिलाधिकारी मोहम्मदी डॉ. अवनीश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह, कोतवाल मोहम्मदी चंद्रशेखर सिंह व अन्य अधिकारी व समाजसेवी पहुंच गए और उन लोगों के साथ खड़े रहे। मोहम्मदी के अमीननगर में हुए हादसे में प्रशासन और मोहम्मदी पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने अपनी गाड़ियों से मरीजों को सीएचसी मोहम्मदी में भर्ती कराया।
सीएचसी पहुंचने के बाद डॉक्टरों द्वारा उपचार कर मरीजों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तत्काल 6 एम्बुलेंस (108, 102, जानकी एम्बुलेंस) और प्राइवेट वाहन से शाहजहांपुर भेजा गया। मरीजों को रेफर करने के बाद क्षेत्राधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों के अच्छे इलाज के लिए वहां पर मौजूद रहे। मोहम्मदी पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के चलते कई लोगों की जान बची।
