

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी सम्पूर्णानगर में मेन रोड पर निकल रहे मातमी जुलूस में समाजसेवी डा आई ए ख़ान एवं उनके परिवार ने भीषण गर्मी में सैकड़ों लोगों एवं राहगीरों को ठंडे एवं तरल पेय पिलाया ।जिससे अत्यधिक गर्मी की वजह से प्यासे लोगों को बहुत राहत मिली ।
बताते चलें किसी भी धर्म जाति समुदाय का जब भी कोई कार्यक्रम होता है या शोभा यात्रा निकलती है तो डा ख़ान परिवार सहित लोगों की सेवा में लग जातें हैं क्षेत्र में भी कोई भी व्यक्ति बीमार परेशान हो या किसी बिटिया की शादी में दिक़्क़त आ रही हो या मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही हो चाहे वह किसी भी धर्म जाति समुदाय का हो। फ़ौरन ही डा ख़ान परिवार सहित मदद के लिए तैयार हो जाते हैं इस सेवा हेतु कई सम्मान पा चुके समाजसेवी डा आई ए ख़ान। पर्यावरण के प्रति भी सजग रहते हैं
इसमें सेवादार समाजसेवी हाजी डा इज़हार अहमद ख़ान, व्यापारमंडल महामन्त्री इश्तियाक़ ख़ान, अनवर अहमद ख़ान, सर्वर ख़ान, दानिश ख़ान, दानियाल ख़ान, हैदर, अमन, रोहित, ज़ैद, आलम, अभिषेक यादव, अक्षत, इमरान, रज़ा, अभिषेक मौर्या आदि लोगों ने सेवा की।