(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी जिन यात्रियों को पलिया से निघासन लखीमपुर तक की यात्रा करनी है उन यात्रियों को अब रपटा पुल या नौगवां जाने की जरूरत नहीं है आज दिनांक 16.07.2024 से पलिया बस यूनियन में अपने निर्धारित समय अनुसार पलिया – निघासन लखीमपुर के लिये बसों का संचालन शुरू कर दिया है पलिया -भीरा मार्ग की अभी मरम्मत हो रही है। उस पर अभी बसों का संचालन बंद है । आप सभी की यात्रा सुखद व मंगलमय हो।