

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक-08.07.2024 को प्रभारी निरीक्षक गौरीफंटा के नेतृत्व में एसएसबी कंपनी कमांडर मोहिंदर लाल तथा जवानों के साथ एक संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। टीम ने गांव के प्रधानों और निवासियों से बातचीत की और उन्हें लगातार भारी बारिश और संभावित बाढ़ के जोखिम के कारण रात के दौरान सतर्क रहने के लिए आगाह किया। उन्हें किसी भी आपात स्थिति में पुलिस और एसएसबी से तत्काल सहायता लेने की सलाह दी गई।
संयुक्त टीम ने बाढ़ की स्थिति का आकलन करने और स्थानीय समुदायों के साथ बातचीत करने के लिए ढखिया, बिरियाखेड़ा और सूडां गांवों का दौरा किया। नदी पर स्थित गांव में नाव से जाकर स्थानीय लोगों में बाढ के सम्बन्ध में सुरक्षा के इन्तजाम के बारे में जानकारी देते हुए लोगों के बीच रहकर सुरक्षा की भावना विकसित की, संयुक्त टीम ने स्थानीय निवासियों को रात्रि में सतर्क रहने तथा किसी भी संकट की स्थिति में मदद लेने के महत्व पर बल दिया। टीम ने ग्रामीणों को पुलिस तथा एसएसबी से त्वरित सहायता तथा सहयोग का आश्वासन भी दिया।
पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए सीमा पर कड़ी नजर रखने तथा लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए “कवच सेल” की स्थापना की गई है। कवच सेल किसी भी संभावित खतरे को रोकने तथा ग्रामीणों की भलाई सुनिश्चित करने तथा सीमा पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए कवच आउटपोस्ट बनाकर सीमा पर अवैध तस्करी आदि की निगरानी कर रही है। जनपद खीरी पुलिस द्वारा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर भारत नेपाल सीमा की निगरानी के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का निरंतर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
